Karnataka shopkeeper ties a mouse to jar and beats him for stealing. Nowhe has been slammed for trying a mouse to a jar and beating it with a stick after he caught it stealing food. Melahalli Ramanna, filmed himself whipping the helpless rodent as it squeaks in agony in footage branded disturbing by one animal welfare officer. The mouse had reportedly been raiding the shop in Mysore, every night, eating groceries and destroying other items. Watch this video for more details.
कर्नाटक के मैसूर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक दुकानदार ने चूहे को सबक सिखाने के लिए उसे बोतल से बांधकर उसकी पिटाई की। बेजुबान जानवर के साथ किए गए ऐसे बर्ताव की हर जगह निंदा हो रही है। आपको बता दें की चूहे की गलती केवल इतनी थी कि वो इस दुकानदार का समान चुराता था और इसी से प्रेषण होकर दुकानदार ने उसकी पिटाई कर दी वो भी बांधकर| जिसका वीडियो वायरल हो गया हैं , वही जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्था ने इस वीडियो को काफी परेशान कर देने वाला बताया है।पूरी खबर जाननें केलिए देखें ये वीडियो |